New TATA Safari: टाटा मोटर्स दिनों दिन अपने फोर व्हीलर सेगमेंट में अपनी व्हीकल के परफॉर्मेंस और उपभोक्ताओं के भरोसे पर अपने SUV में विकास कर रहे हैं कंपनी द्वारा New TATA Safari को भारतीय बाजार में पेश किया जा रहा है जो पहले से भी ज्यादा भरपूर हाईटेक फीचर्स के साथ मिल रही है साथ ही आप इसे ₹21,000 की मंथली इंस्टॉलमेंट के जरिए खरीद सकते हैं।
कंपनी की ओर से आ रही SUV की स्पेसिफिकेशन की बात की जाए तो इसमें आपको 7 सीटर कॉन्फ़िगरेशन, 19 इंच के डायमंड कट अलॉय व्हील्स, Illuminated Logo, 360 डिग्री कैमरा, वेंटिलेटेड सीट्स, देखने को मिलते हैं तो आईए जानते हैं बिना किसी देरी के इसकी सभी फीचर्स और स्पेसिफिकेशन के बारे में।

New TATA Safari
Tata Safari को पावर देने के लिए इसमें 2.0 लीटर Kryotec डीज़ल इंजन जो 168 bhp की पावर और 350 Nm का टॉर्क जनरेट करने की क्षमता रखता है यह इंजन 6-स्पीड मैनुअल और 6-स्पीड टॉर्क कन्वर्टर ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन के साथ मिलता है तथा इसमें Eco, City और Sport जैसे ड्राइव मोड्स ट्राई ऑफर किए गए हैं बात करें इसकी माइलेज की 16.3 kmpl माइलेज और 175 kmph टॉप स्पीड देने में सक्षम है।
सेफ्टी फीचर्स
सुरक्षा के तौर पर कंपनी द्वारा इसमें आगे और पीछे डिस्क ब्रेक के साथ ABS, EBD, ESP और Electronic Parking Brake with Auto Hold का इस्तेमाल किया है तथा आरामदायक सफर के लिए फ्रंट में Double Wishbone और रियर में Twist Beam सस्पेंशन ऑफर किए गए हैं जो स्मूथ राइडिंग एक्सपीरियंस देता है।
कनेक्टिविटी फीचर्स
SUV की बेहतरीन परफॉर्मेंस के लिए इसमें आपको 12.3 इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, वायरलेस Android Auto और Apple CarPlay, 10.25 इंच का डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, 360 डिग्री कैमरा, वायरलेस चार्जर, पैनोरमिक सनरूफ, वेंटिलेटेड सीट्स, ड्यूल जोन क्लाइमेट कंट्रोल और Gesture Controlled Powered Tailgate के साथ Level 2 ADAS टेक्नोलॉजी जो Adaptive Cruise Control, Lane Departure Warning, Driver Drowsiness Alert और Automatic Emergency Braking को सपोर्ट करती है।
कीमत और विकल्प
New TATA Safari कि भारतीय बाजार में कीमत ₹15.50 लाख तय की गई है जिसे आप ₹1.5 लाख की डाउन पेमेंट तथा ₹21,000 की मासिक किस्त के जरिए खरीद सकते हैं साथ ही आपको बता दे की SUV मैं आपको 8 शानदार कलर ऑप्शन- Cosmic Gold, Supernova Copper, Frost White, Frost Royal Blue, Pure Grey, Daytona Grey, Carbon Black और Stealth Black ऑफर किए गए हैं।