Adventure का असली बाप, TRK 502X आया मैदान में! अब ₹23,000 की EMI मे मिलेगा 500cc का दमदार इंजन और बेहतरींन फीचर्स

Benelli TRK 502X: हाल ही में भारतीय ऑटोमोबाइल सेक्टर में एडवेंचर बाइक का प्रचलन चल रहा है जो भारतीय युवाओं को अधिक पसंद आ रही है इसी बात को ध्यान में रखते हुए Benelli कंपनी ने अपने बाइक सेगमेंट में एक नई बाइक जो युवाओं की पसंद और मॉडर्न स्टाइल को ध्यान में रखते हुए तैयार की है साथ ही अब यह आपको मिल रही है बेहद ही किफायती दामों मे।

कंपनी की ओर से आ रही Benelli TRK 502X बाइक की स्पेसिफिकेशन की बात की जाए तो इसमें आपको दो कलर वेरिएंट, ब्लूटूथ कनेक्टिविटी, 500cc इंजन और डुअल चैनल ABS जैसे सेफ्टी फीचर्स का इस्तेमाल हुआ है यदि आप भी बाइक को खरीदना चाहते हैं तो बाइक से जुड़ी सभी जानकारी आपको नीचे आर्टिकल में दी गई है।

Benelli TRK 502X

कंपनी की बाइक में उपभोक्ताओं की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए आगे की ओर 320mm डबल डिस्क तथा पीछे में 260mm सिंगल डिस्क ब्रेक का इस्तेमाल हुआ है तथा तेज रफ्तार में भी भाई को बेहतर कंट्रोल देने के लिए डुअल चैनल ABS ऑफर किया गया है खराब सड़कों पर स्मूथ एक्सपीरियंस देने के लिए इसमें आपको आगे 50mm USD फोर्क्स और रियर में एडजस्टेबल मोनोशॉक देखने को मिलता है।

डिस्प्ले डिजाइन

बाइक में आपको मस्कुलर और टूरिंग फ्रेंडली डिजाइन ऑफर किया है जिसमें आपको बड़ा फ्यूल टैंक, स्पोक व्हील्स और हाई ग्राउंड क्लियरेंस देखने को मिलते हैं तथा लंबाई 2220mm, चौड़ाई 915mm और ऊंचाई 1480mm बताई गई है बात करें इसकी डिस्प्ले की तो इसमें आपको डिजिटल स्पीडोमीटर, डिजिटल ऑडोमीटर और एनालॉग टैकोमीटर ऑफर किया गया है।

इंजन और परफॉर्मेंस

देने के लिए कंपनी में इसमें 500cc का लिक्विड-कूल्ड, 2-सिलेंडर इंजन 46.8bhp की पावर और 46Nm का टॉर्क जो देने में सक्षम है आपको बता दे की यह इंजन 6-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स जो की स्लिपर क्लच को सपोर्ट करता है बाइक की रफ्तार की बात की जाए तो इसमें आपको 20 लीटर के फ्यूल टैंक के साथ 165kmph की टॉप स्पीड तथा 33.77kmpl का माइलेज ऑफर किया है।

स्मार्ट कनेक्टिविटी

परफॉर्मेंस को बेहतर बनाने के लिए इसमें एडजस्टेबल विंडस्क्रीन, डिजिटल ट्रिपमीटर, क्लॉक, पास स्विच और पैसेंजर फुटरेस्ट के साथ इंस्ट्रूमेंट कंसोल जो राइडिंग के समय फ्यूल इंडिकेटर, माइलेज, और रफ्तार की रियल टाइम इनफॉरमेशन देता है।

कीमत और विकल्प

बात करें Benelli TRK 502X बाइक की भारतीय बाजार में प्रारंभिक कीमत की तो ₹6.80 लाख तय की गई है तथा इसके टॉप वैरियंट की कीमत ₹6.95 लाख बताई जा रही है यदि आपकी बाइक को खरीदना चाहते हैं तो आपको बता दे कि आप इसे मात्र ₹3 लाख की डाउन पेमेंट तथा ₹23,000 की मासिक के जरिए इसे अपने घर ले जा सकते हैं।

घर बैठे बिजली का जुगाड़! 1kW Solar Panel System देगा 25 साल की वारंटी और हर महीने 120 यूनिट तक की फ्री बिजली

Hero का सस्ता Electric Scooter आया मार्केट में! ₹20,000 में मिलेगी 140 KM की रेंज और दमदार फीचर्स, गरीबों के लिए बनी सवारी

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top