Tanya Mallya: आज के इस आर्टिकल में आपको विजय माल्या की बेटी तान्या मालिया के बारे में जानकारी मिलेगी जैसा कि आप जानते हैं इनके पिता का नाम विजय माल्या वह उनकी माता का नाम रेखा माल्या है विजय माल्या जी का जन्म 28 दिसंबर 1955 को कोलकाता में हुआ था वह भारत देश के पूर्व सांसद और फेमस बिजनेसमैन है जिन्हें सभी किंग ऑफ गुड टाइम्स के नाम से जानते हैं।
भारत देश की सबसे बड़ी शराब निर्माता कंपनी United Breweries Group के विजय माल्या की चेयरमैन है साथ ही विजय माल्या की Royal Challengers Bangalore क्रिकेट टीम की पूर्व मालिक और Kingfisher Airlines कि उन्होंने स्थापना की है रिपोर्ट के मुताबिक उन्होंने अपनी शिक्षा La Martinière Calcutta और St. Xavier’s College से पूरी की है।

Tanya Mallya
मुझे बालाजी की बेटी तान्या मालिया का जन्म 3 अक्टूबर 1996 में अमेरिका के सैन फ्रांसिस्को मैं हुआ था इनका पालन पोषण विदेशी माहौल में हुआ है इन्होंने स्कूली शिक्षा के दौरान Habitat for Humanity International NGO मे एक स्टूडेंट वॉलंटियर जैसे काम किया है तथा California Pacific Medical Center मे 2011 मे 3 साल तक वॉलंटियर के रूप में काम किया जहा उन्होंने किडनी ट्रांसप्लांट, ऑप्थाल्मोलॉजी और गिफ्ट शॉप मे अपनी सेवा दी है।
शिक्षा और रुचि
इनकी स्कूली शिक्षा Marin Country Day School और Convent of the Sacred Heart High School मे पूरी हुई तथा आगे का शिक्षा न्यूयॉर्क के Barnard College से साइकोलॉजी में स्नातक मे कंप्लीट हुई है तान्या जी की सबसे अधिक रुचि फोटोग्राफी मे है इसलिए 2013 मे National Geographic Student Expedition के जरिए पेरिस मे डिजिटल फोटोग्राफी करनी सीखी फोटोग्राफी के साथ- साथ ट्रैवलिंग और डॉस का भी शौक रखती है।
बैंक और प्रॉपर्टी
रिपोर्ट के मुताबिक बताया जा रहा है की विजय माल्या जी पर भारत देश की 17 सार्वजनिक और निजी बैंकों से ₹9000 करोड़ का लोन लेकर उसे न चुकाने का आरोप लगा है यह लोन खास तौर पर Kingfisher Airlines को दिया गया था जो 2012 में बंद हो चुकी थी, कुछ न्यूज़ अपडेट से विजय माल्या जी की प्रॉपर्टी के बारे में बताया है जैसे Kingfisher Towers, Bangalore, Kingfisher Towers, Bangalore, Ladywalk Mansion, UK जो फिलहाल में माल्या जी का वर्तमान पता बताया जा रहा है।
वर्तमान स्थिति
न्यूस अपडेट से पता चलता है की तान्या माल्या वर्तमान में सैन फ्रांसिस्को प्राइवेट लाइफ जीती है उनकी नेट वर्थ लगभग ₹6 करोड़ बताई जा रही है वह सोशल मीडिया की लाइफ से दूर है पर उनकी हर फोटो को लोग बहुत पसंद करते है उनकी खूबसूरती के चलते इन्हें इंटरनेट क्रश कहा जाता है।