स्टाइल में टकाटक, लुक्स में लाजवाब, अब Altroz Facelift में Nexon वाला दम! 10.25-इंच स्क्रीन के साथ मिलेगा 26.90 km/kg का तगड़ा माइलेज

Tata Altroz Facelift: यदि आप अपने लिए एक ऐसी हैचबैक की तलाश मे हो जो आधुनिक टेक्नोलॉजी पर बेस्ड फीचर्स और परफ़ोर्मेंस ऑफर करे तो टाटा मोटर्स लेकर आई है आपके लिए एक ऐसी ही कार जो आपकी सभी शर्तों को पूरा करती है जो अब आपको मिलेगी ₹1.25 लाख की राशि जैसी किफायती कीमत पर।

कंपनी की ओर से आ रही Tata Altroz Facelift मे आपको प्रीमियम डिजाइन के साथ नए ड्यूल 10.25-इंच स्क्रीन, 360-डिग्री कैमरा, iRA कनेक्टेड कार टेक और पैडल शिफ्टर्स ऑफर किए गए है यदि आप भी कार को खरीदने की योजना बना रहे है तो इससे जुड़ी सभी जानकारी आपको नीचे आर्टिकल मे दी गई है।

Tata Altroz Facelift

कंपनी द्वारा लांच की गई कार मे आपको ग्लॉस ब्लैक एलिमेंट्स, नया Tata लोगो, एलईडी हेडलाइट्स और DRLs के साथ रीडिज़ाइन्ड बंपर और 3D ग्रिल देखने को मिलता है बात करे इसकी इंटीरियर की तो इसमे आपको 10.25-इंच स्क्रीन सेटअप जिसमे आपको डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर और एक टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट जो Android Auto, Apple CarPlay और वॉयस कमांड को सपोर्ट करता है।

कनेक्टिविटी फीचर्स

टाटा मोटर्स ने कार की परफ़ॉर्मेंस को बेहतर बनाने के लिए इसमे आपको iRA कनेक्टेड कार टेक्नोलॉजी जो रियल टाइम लोकेशन, जियो-फेंसिंग, रिमोट लॉक/अनलॉक और OTA अपडेट्स जैसे न्यू फीचर्स को सपोर्ट करते है इसी मे आपको
360-डिग्री कैमरा, वायरलेस चार्जिंग, ऑटो हेडलैंप्स, रेन-सेंसिंग वाइपर्स, क्रूज़ कंट्रोल, पैडल शिफ्टर्स और ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल ऑफर किए गए है।

इंजन और परफॉर्मेंस

कार को ऊर्जा देने के लिए इसमे आपको तीन इंजन ऑप्शन मे पहला 1.2L Revotron पेट्रोल इंजन जो 88 PS की पावर और 115 Nm का टॉर्क, दूसरा 1.2L iCNG इंजन जो CNG मोड में 73.5 PS और 103 Nm का टॉर्क तथा तीसरे मे 1.5L Revotorq डीज़ल इंजन जो 90 PS की पावर और 200 Nm का टॉर्क देने मे सक्षम है जो मैनुअल, AMT और DCA ट्रांसमिशन ऑप्शन के साथ आता है बात करे इसके माइलेज की तो इसमे आपको पेट्रोल वेरिएंट में 19.33 kmpl और CNG वेरिएंट में 26.11 km/kg तक का माइलेज दिया गया है।

ब्रेकिंग सिस्टम

उपभोक्ताओ की सुरक्षा को ध्यान मे रखते हुए इसमे आपको फ्रंट डिस्क और रियर ड्रम ब्रेक्स ऑफर किए गए है जो ABS, EBD, ब्रेक असिस्ट, ESP, हिल होल्ड कंट्रोल और रिवर्स पार्किंग कैमरा के साथ मिलते है जो तेज रफ्तार मे भी बेहतरीन कंट्रोल ऑफर करते है स्मूथ और आरामदायक अनुभव के लिए इसमे आगे की ओर Independent MacPherson Strut with Coil Spring और पीछे मे Twist Beam with Coil Spring and Shock Absorber का इस्तेमाल किया है।

कीमत और ऑफर

Tata Altroz Facelift की भारतीय बाजार मे ₹6.89 लाख की प्रारम्भिक कीमत तय की गई है इसमे आपको Smart, Pure, Creative और Accomplished जैसे वेरिएन्ट ऑफर किए गए है यदि आप इसे डाउन पेमेंट पर खरीदने का सोच रहे है तो इसे आप ₹1.25 लाख की डाउन पेमेंट तथा ₹14,000 मंथली EMI पर अपने घर लेजा सकते है।

अब गरीबों के बजट मे Tecno का प्रीमियम 5G स्मार्टफोन लॉन्च, मिलेगा 8GB रैम, 5160mAh की दमदार बैटरी और 13MP सेल्फी कैमरा

Yamaha का गरीबों को बड़ा तोहफा, अब ₹25000 मे मिलेगी 135 kmph की टॉप स्पीड वाली बाइक, 155cc इंजन मे 6-स्पीड गियरबॉक्स का विकल्प

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top