मार्केट में हंगामा मचाने आ गयाTata Punch Flex Fuel Expo 2025! अब इथेनॉल ब्लेंड के साथ कई सारे फीचर्स मिलेंगे देख क्या है इसकी कीमत

Tata Punch Flex Fuel Expo 2025: टाटा मोटर्स दिनों दिन अपने फोर व्हीलर सेगमेंट में अपनी व्हीकल के परफॉर्मेंस और उपभोक्ताओं के भरोसे पर अपने SUV में विकास कर रहे हैं कंपनी द्वारा Tata Punch Flex Fuel Expo 2025 को भारतीय बाजार में पेश किया जा रहा है जो पहले से भी ज्यादा भरपूर हाईटेक फीचर्स और इथेनॉल-ब्लेंडेड फ्यूल के साथ मिल रही है साथ ही आप इसे ₹12,000 की मंथली इंस्टॉलमेंट के जरिए खरीद सकते हैं।

कंपनी की ओर से आ रही SUV की स्पेसिफिकेशन की बात की जाए तो इसमें आपको 5 सीटर कॉन्फ़िगरेशन, 16-इंच के डायमंड-कट अलॉय व्हील्स, ब्लूटूथ कनेक्टिविटी, रियर पार्किंग कैमरा, वेंटिलेटेड सीट्स, देखने को मिलते हैं तो आईए जानते हैं बिना किसी देरी के इसकी सभी फीचर्स और स्पेसिफिकेशन के बारे में।

Tata Punch Flex Fuel Expo 2025

Tata Punch को पावर देने के लिए इसमें 1.2-लीटर, 3-सिलेंडर नैचुरली एस्पिरेटेड Revotron इंजन जो 73 BHP और 103 Nm टॉर्क जनरेट करने की क्षमता रखता है यह इंजन 5-स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन के साथ मिलता है तथा इसमे E20 से लेकर E85 इथेनॉल ब्लेंड ऑफर किए गए हैं बात करें इसकी माइलेज की 17 km/l माइलेज और 175 kmph टॉप स्पीड देने में सक्षम है।

सेफ्टी फीचर्स

सुरक्षा के तौर पर कंपनी द्वारा इसमें फ्रंट में डिस्क ब्रेक और रियर में ड्रम ब्रेक के साथ ABS, EBD, ESP और Electronic Parking Brake with Auto Hold का इस्तेमाल किया है तथा आरामदायक सफर के लिए फ्रंट में Double Wishbone और रियर में Twist Beam सस्पेंशन ऑफर किए गए हैं जो स्मूथ राइडिंग एक्सपीरियंस देता है।

कनेक्टिविटी फीचर्स

SUV की बेहतरीन परफॉर्मेंस के लिए इसमें आपको muscular बॉडी, signature humanity line grille, LED DRLs और projector headlamps के साथ 16-इंच के डायमंड-कट अलॉय व्हील्स और ड्यूल-टोन एक्सटीरियर देखने को मिलते है तथा इसी मे 7-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम और डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर के साथ Android Auto और Apple CarPlay, ब्लूटूथ कनेक्टिविटी, वॉयस कमांड, रियर पार्किंग कैमरा, ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल, रियर AC vents और USB चार्जिंग पोर्ट्स को सपोर्ट करती है।

कीमत और विकल्प

Tata Punch Flex Fuel Expo 2025 कि भारतीय बाजार में कीमत ₹6.5 लाख लाख तय की गई है जिसे आप ₹1.5 लाख की डाउन पेमेंट तथा ₹12,000 की मासिक किस्त के जरिए खरीद सकते हैं साथ ही आपको बता दे की SUV मैं आपको 8 शानदार कलर ऑप्शन- Orcus White, Daytona Grey, Meteor Bronze, Tropical Mist, Calypso Red,Calypso Red + White Roof, Tropical Mist + Black Roof और Daytona Grey + Black Roof ऑफर किए गए हैं।

लक्जरी लुक के साथ लांच हुआ Realme का 5G फोन, DSLR जैसा कैमरा क्वालिटी के साथ मिलेगा 16GB रैम की शक्ति

लॉन्च हो गई मार्केट में आग लगाने के लिए TVS Apache RTR 160 बाइक! क्लासिक स्टाइल मे के साथ मिलेंगे कई सारे मॉडर्न फीचर्स

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top