Voltas ले आया नया Smart AC… बिना तोड़फोड़ लगाओ, प्रीमियम फीचर्स के साथ मिलेगा फोन के बजट में… मकान मालिक की जबरदस्ती खत्म,

Voltas Window Smart AC: यदि आप भी बढ़ती गर्मी और नए-नए Smart AC की कीमतों से परेशान है तो अब सभी मिडिल क्लास परिवारों के लिए Voltas कंपनी लिए लेकर आई है एक ऐसा इलेक्ट्रिक डिवाइस जो आपको मिड रेंज सेगमेंट में गर्मी से राहत दिलाता है खासतौर पर ऐसे उपभोक्ता जो किफायती दामों में बेहतरीन कुलिंग की मांग रखते हैं उनके लिए सबसे अच्छा विकल्प है।

जैसा कि हम सभी जानते हैं भारतीय बाजार में कई सारी कंपनियां अपने नए-नए Smart AC लॉन्च करते जा रही है इसी सीरीज में Voltas कंपनी ने भी अपने Voltas Window Smart AC भारतीय बाजार में पेश किया है जो न केवल स्टाइल में बल्कि कुलिंग परफॉर्मेंस में अपने सेगमेंट में सबसे आगे और सबको टक्कर देते हुए उपभोक्ताओं के बीच काफी चर्चित है आइए जानते हैं इसके सभी फीचर्स और स्पेसिफिकेशन के बारे में।

Voltas Window Smart AC

कंपनी द्वारा स्मार्ट एसी को ऐसा डिजाइन किया है कि इसे इंस्टॉल करने के लिए किसी टेक्नीशियन की आवश्यकता नहीं होती इसे आप USB द्वारा पावर देकर आसानी से इस्तेमाल कर सकते हैं तथा यदि आप भी किराए के मकान यहां अपार्टमेंट में रहते हैं तो आपको इसके लिए किसी भी तोड़फोड़ की आवश्यकता नहीं होती है।

स्मार्ट फीचर्स

एसी में 3 स्पीड मोड्स ऑफर किए जाते हैं LED लाइट्स जो इसे और भी प्रीमियम टच देती है इसी मे Smart Connectivity, Turbo Mode, Copper Condenser, Anti-Freeze Thermostat, Energy Efficient,प्लग एंड प्ले सिस्टम, टाइमर सेटिंग, स्पीड कंट्रोल जैसे बेसिक स्मार्ट कंट्रोल्स जिससे यह उपयोग करने मे सुविधाजनक हो जाता है।

कुलिंग परफॉर्मेंस

कंपनी द्वारा स्मार्ट एसी में High Ambient Cooling, ह्यूमिडिफायर, R32 Refrigerant, Active Dehumidifier, Copper Condenser Coil और एयर प्यूरीफायर ऑफर किए जाते हैं adjustable louvers हवा की दिशा सेट करने में मदद करता है इसकी कुलिंग परफॉर्मेंस इसकी सबसे बड़ी खुबी है।

कीमत और ऑफर

Voltas Window Smart AC को खरीदने की योजना बना रहे हैं तो आपको बता दे कि इसकी प्रारंभिक कीमत ₹26,399 बताई जा रही है जिसे आप सिर्फ ₹4,999 डाउन पेमेंट पर ₹1500 की मंथली इंस्टॉलमेंट के जरिए अपने घर ले जा सकते हैं तथा एक्सचेंज ऑफ़र के जरिए ₹5,100 तक, ICICI, SBI, HDFC कार्ड पर ₹4,500 तक की छूट मिलती है।

आसमान से गिरे भाव! Bajaj Chetak Price Drop, 127KM की लंबी रेंज और 73KM/h की टॉप स्पीड के साथ 3 घंटे में 80% चार्ज

Vivo का नया प्रीमियम फ़ोन हुआ लॉन्च, मिलेगा DSLR वाला 64MP कैमरा और 6000mAh की बड़ी बैटरी

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top