Yamaha ने रच दिया इतिहास पेट्रोल और CNG में लॉन्च किया New Hybrid Scooter, मात्र ₹20,000 में 90 kmph की टॉप स्पीड के साथ

Yamaha Fascino Fi Hybrid: भारतीय ऑटोमोबाइल सेक्टर की सबसे मशहूर Yamaha कंपनी एक बार फिर अपने पसंदीदा माइक्रो Hybrid स्कूटर को नए अवतार में पेश कर रही है ऐसे उपभोक्ता जो कम कीमत में बेहतरीन परफॉर्मेंस वाली माइक्रो Hybrid स्कूटर की मांग रखते हैं उनके लिए कंपनी की ओर से आ रहे Yamaha Fascino Fi Hybrid एक सर्वोत्तम विकल्प है।

कंपनी द्वारा लांच किया गया माइक्रो Hybrid स्कूटर न्यू टेक्नोलॉजी बेस्ड और कोई हाईटेक फीचर्स अपडेट किया है इसमें आपको BLDC हब मोटर और TFT डिस्प्ले के साथ डॉक्यूमेंट स्टोरेज ऑफर किया जाता है यदि आप भी इस इलेक्ट्रिक स्कूटर को खरीदना चाहते हैं तो हमारा यह आज का आर्टिकल आपके लिए लाभदायक होगा।

Yamaha Fascino Fi Hybrid

कंपनी द्वारा माइक्रो Hybrid स्कूटर का डिजाइन मॉडर्न और फ्लोइंग बॉडीलाइन लुक में रखा है जिसमें आगे में LED DRLs, स्टाइलिश हेडलैंप तथा 5-इंच TFT कलर डिस्प्ले जो इस डिजिटल फील देता है स्कूटर में कंपनी की ओर से Matte Grey, Metallic Light Green और Matte Copper अट्रैक्टिव कलर ऑप्शन ऑफर किए हैं।

स्मार्ट कनेक्टिविटी

स्कूटर की परफॉर्मेंस को बेहतर बनाने के लिए इसमें Y-Connect ऐप जिससे स्मार्टफोन से कनेक्ट हो जाता है जिसके जरिए आप कॉल और एसएमएस अलर्ट, पार्किंग लोकेशन, बैटरी स्टेटस, राइड हिस्ट्री और मेंटेनेंस अलर्ट की रियल टाइम इनफॉरमेशन देख सकते हैं साथ ही इस में Turn-by-Turn नेविगेशन और म्यूजिक कंट्रोल ऑफर किए हैं।

इंजन और परफॉर्मेंस

माइक्रो हाइब्रिड को ऊर्जा देने के लिए 125cc का एयर-कूल्ड, फ्यूल-इंजेक्टेड Blue Core इंजन का इस्तेमाल किया है जो 8.2 PS की पावर और 10.3 Nm का टॉर्क जनरेट करने में सक्षम है स्कूटर में स्टार्टिंग, लोड कैरी करने और चढ़ाई की परफॉर्मेंस को स्मूथ बनाने के लिए Smart Motor Generator और Enhanced Power Assist टेक्नोलॉजी ऑफर की है बात करें इसकी माइलेज की 68.75 kmpl तथा 90 kmph टॉप स्पीड देने में सक्षम है।

सस्पेंशन और ब्रेक

उपभोक्ताओं की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए इसमें आगे की ओर डिस्क तथा पीछे में ड्रम ब्रेक के साथ Side Stand Engine Cut-off, CBS और स्टॉप-स्टार्ट सिस्टम का इस्तेमाल किया है बात करें इसकी सस्पेंशन सिस्टम की तो इसमें आगे की ओर टेलीस्कोपिक फोर्क और रियर में मोनोशॉक ऑफर किए हैं।

कीमत और विकल्प

बात करें Yamaha Fascino Fi Hybrid स्कूटर के कीमत की तो इसकी भारतीय बाजार में प्रारंभिक कीमत ₹80,750 तय की गई है जिसे आप मात्र ₹20000 की डाउन पेमेंट तथा ₹2,700 की मासिक किस्त के जरिए खरीद सकते हैं कंपनी द्वारा लॉन्च किया जा रहे माइक्रो-हाइब्रिड टेक्नोलॉजी मैं आपको भरपूर हाईटेक फीचर्स ऑफर किए गए हैं।

Mahindra ने लांच की प्रीमियम लुक और पावरफुल बैटरी वाली चमचमाती SUV! मिलेगी 160 kmph की टॉप स्पीड के साथ बेहतरीन फीचर्स

सिर्फ ₹6.29 लाख में लाएं चमचमाती हुई Renault Triber New Model लग्जरी सीटर MVP कार, मिलेगा 19 kmpl माइलेज के साथ तगड़े फीचर्स

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top